हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में गुरुवार की सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। वहीं मृतक के परिजनों ने पति समेत आठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगढ़ के थाना अतरौली के गांव हरबनपुर के रहने वाले हरीश ने बताया कि उसकी बेटी शालू उर्फ शालिनी की शादी सपनावत निवासी सोनू के साथ हुई थी। शादी के पश्चात ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने ससुरालिए बेटी का उत्पीड़न करते। इसके पश्चात आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तहरीर के आधार पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586