बिसलेरी के नाम पर आप पी रहे हैं बिलेसरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जब ब्रांड पॉपुलर हो जाता है तो उनकी अक्सर कॉपी की जाती है। अब बिसलेरी (Bisleri) की डुप्लीकेट बोतल बिलेस्री (Bilesri) मार्किट में बिक रही है जिसे लोग असली बिसलेरी समझकर पी रहे है।
आपको बता दें कि बिसलेरी और बिलेस्री को अगर दूर से देखा जाए तो इनमें कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है। बिलेस्री बोलत दूर से दिखने में तो एक दम असली बिसलेरी जैसी ही दिख रही है। इन दोनों बोतलों के ढक्कन से लेकर इनकी छपाई भी एक-दूसरे से काफी मिल रही है। जब कोई ग्राहक दुकान पर बिसलेरी मांगने जाता है तो दुकानदार बिसलेरी की जगह बिलेस्री निकाल कर दें देते है। जब ग्राहक दुकानदार से कहते है कि हमें बिलेस्री नहीं बिसलेरी चाहिए तो अक्सर दुकानदार बोलते है कि इसमें बिसलेरी का ही पानी है। बस नाम थोड़ा चेंज कर दिया है और लोग बिसलेरी समझकर पानी पी रहे है। दोनों के दाम भी लगभग एक ही है गर्मी के दिनों में पानी की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में लोग इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं। हापुड़ की फ्रीगंज रोड, मेरठ तिराहा, मेरठ रोड आदि क्षेत्रों में स्थित दुकानों पर डुप्लीकेट माल मिल रहा है।