बूथ अध्यक्ष भाजपा की रीढ़






Share

बूथ अध्यक्ष भाजपा की रीढ़
हापुड सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जीपीएस राठौर ने गुरूवार को हापुड में बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष चुनाव की नींव है इसी नींव पर राष्ट्र को समर्पित मजबूत सरकार बनती है। अब चुनाव का कुरुक्षेत्र चल रहा है। विपक्षी दल एक जुटता का प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी को हराने में लगे हुए हैं लेकिन भाजपा के साथ देश का एक-एक नागरिक और समर्पित कार्यकर्ता है जो की जानता है कि किस प्रकार पिछले 10 वर्षों में भारत ने विश्व पटल पर अपना लोहा बनवाया है।

जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि बूथ अध्यक्ष का यह नैतिक दायित्व है कि सभी पन्ना प्रमुखों के साथ वह समय रहते बैठक कर लें तथा उनको अपनी अपनी जिम्मेदारियां से अवगत करा दे। प्रत्येक पन्ना प्रमुख पर चुनाव के दिन यह जिम्मेदारी होती है की एक-एक वोट अवश्य रूप से डाल जानी चाहिए इस कार्य को योजना बद्ध तरीके से इसकी तैयारी कर लें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ,सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्णवीर सिरोही, विधायक विजयपाल आढती, लोकसभा सहसंयोजक संजय त्यागी, विधानसभा संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत, प्रभारी मानसिंह गोस्वामी क्षेत्रीय मंत्री कविता मादरे, कपिल एस एम पूर्व विधायक जयप्रकाश व विजेंद्र नक्शे वाले, विनोद गुप्ता, डॉक्टर पायल गुप्ता ममता शर्मा अलका निम रकम सिंह महेश शर्मा पवन गर्ग जिनेंद्र चौधरी सुनील वर्मा दिनेश त्यागी अमित शर्मा अमित सीवाल आबिद नबी मनोज तोमर, अशोक बबली प्रमोद त्यागी मनोज गौतम व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठन

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन हापुड़ के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से निम्र प्रकार सम्पन्न हुआ। सर्व श्री प्रमोद कुमार गर्ग दीवान-प्रधान,जुगेंद्र गुप्ता व प्रदीप कुमार-उपप्रधान,अमित कुमार जिंदल-मंत्री, सौरभ गोयल व कपिल कुमार गुप्ता-उपमंत्री, राकेश कुमार अजराड़े वाले-कोषाध्यक्ष। यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार पंसारी ने दी। Related posts:बदेहशता अकादमी सहित हापुड़ में कोरोना के चार नए मरीज मिलेभगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस अब कहलायेगा जे०एम०एस० इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीVIDEO: मंडलायुक्त ने लिया नामांकन कक्षों पर व्यवस्था का जायजाOriginally posted 2020-03-11 12:12:11.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!