हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी के कारण लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। मई के महीने में इस कदर गर्मी पड़ रही है कि लोग मजबूरी में ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। वहीं शनिवार और रविवार को जिले में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। लू के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में चिकित्सकों ने भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
इन दिनों तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है जिसकी वजह से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। यदि शुक्रवार की बात करें तो तापमान लगभग 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। शनिवार को अधिकतम तापमान 44 और रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
गर्मी के दौरान डिहाइड्रेशन की स्थिति बन जाती है। बीपी, हार्ट अटैक और लू-तापघाट का खतरा भी बढ़ जाता है। विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिए, तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें और बेवजह घरों के बाहर न निकले।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065