अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के किठोर-धनोरा मार्ग पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत के बाद भी अवैध निर्माण जोरों पर है। यह अवैध निर्माण तेजी से हो रहा है जिसके खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग की है और प्राधिकरण का ध्यान इस ओर खींचा है।
आपको बता दें कि हापुड़ के गांव असौड़ा में स्थित धनौरा-किठौर मार्ग पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसके खिलाफ प्राधिकरण में शिकायत भी की गई। फरवरी के महीने में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बावजूद भी अवैध निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। लोगों ने मामले की प्राधिकरण के अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051