ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकाप्टर हादसे में निधन पर यूपी में भी राजकीय शोक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईरान में हेलिकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी का निधन हो गया। उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियान समेत आठ अन्य लोगों की भी जान चली गई। रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर का मलबा सोमवार तड़के बुरी हालत में मिला। शव बुरी तरह जले हुए थे, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई। ईरान में पांच दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है। भारत सरकार ने भी एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कमार ने सूबे के जिलाधिकारियों व अन्य अफसरों को भेजे पत्र में कहा है कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में 21 मई-2024 को एक दिन का राजकीय शोक मनाए जाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।