हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के मैनेजमेंट ने ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली के द्वारा जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से मान्यता प्राप्त बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए० प्रोफेशनल प्रोग्राम्स को ए०आई०सी०टी०ई० के द्वारा अनुमोदित करने को छात्रहित एवं संस्थान हित में करार दिया।
जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के माननीय मैनेजमेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली ने हमारे संस्थान के दो महत्वपूर्ण प्रोफेशनल प्रोग्राम्स बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए० को अन्य दूसरे प्रोग्राम्स की तरह अनुमोदन देकर संस्थान की प्रोफेशनल एवं टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा दिया है। संस्थान के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल एवं महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान में पूर्व में बीबीए, बीसीए कोर्स चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से मान्यता प्राप्त थे तथा यूजीसी द्वारा अनुमोदित थे परन्तु ए०आई०सी०टी०ई० की नई गाइडलाइन्स के अनुसार वर्ष 2024 -25 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु बीबीए एवं बीसीए प्रोग्राम ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली के द्वारा अनुमोदित कर दिए गए है। जिस सम्बन्ध में ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली द्वारा संस्थान को बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए० प्रोग्राम के आदेश पत्र एवं स्थाई आई०डी० भी ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली के द्वारा प्रदान की जा चुकी है।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल व् सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली की इस बड़ी पहल को प्रोफेशनल प्रोग्राम बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए० के छात्र-छात्राओ के हित में बताया और कहा कि अब बीबीए व बीबीसीए के छात्र-छात्राये अन्य सभी टेक्निकल प्रोग्राम्स की तरह ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली के द्वारा प्रदान की जाने वाली टेक्निकल सुविधाओं व योजनाओ का भरपूर लाभ अपने करियर को उज्जवल बनाने के लिए प्राप्त कर सकते है।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने जानकारी दी कि हापुड़ जनपद में जे०एम०एस० ग्रुप पहला संस्थान है जिसने ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली की उक्त प्रक्रिया को पूर्ण करके चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से मान्यता प्राप्त बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए० के वर्ष 2024-25 के नवप्रेषित छात्र-छात्राओ के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिए है।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने कहा कि वर्ष 2024-25 के दाखिले करने के लिए सभी प्रवेश प्रभारियों को यथावत दिशानिर्देश भी जारीकर दिए गए है। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी दी कि बी०बी०ए०, बी०सी०ए०, बी०ए०, बी०एस०सी० , बी०कॉम, बी०टेक०, पॉलिटेक्निक, एम०बी०ए०, एम०सी०ए०, बी०फार्म० व डी०फार्म० आदि सभी प्रोग्राम्स में प्रवेश लेने हेतु रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओ का जमावबाड़ा एडमिशन सेल में लगा हुआ है। एडमिशन सेल के प्रवेश प्रभारी ने कहा कि “संस्थान में पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धांत पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है तथा बड़ी संख्या में आकर छात्र छात्राये अपनी शैक्षणिक रूचि के अनुसार संस्थान में अपनी जानकारी पूर्ण करते हुए, विषय विशेषज्ञों के द्वारा करियर काउंसलिंग की जानकारी लेकर अपने रजिस्ट्रेशन करा रहे है।
संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने सभी नवप्रेषित छात्र छात्राओ को अग्रिम शुभकामनाये देते हुए ए०आई०सी०टी०ई० दिल्ली की बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए० प्रोग्राम्स की नयी पहल एवं अथक प्रयसों के लिए ए०आई०सी०टी०ई० एवं विश्वविद्यालय को धन्यवाद भी प्रेषित किया।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093