एचपीडीए ने आठ प्रकरणों में की सीलिंग की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को आठ प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की और अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह का अवैध निर्माण न किया जाए। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके खिलाफ एचपीडीए ने कार्रवाई की है।
यहां हुई कार्रवाई:
प्राधिकरण ने बुलंदशहर रोड पर आशियाना कॉलोनी में 100 वर्ग मीटर में मुनाजिर पुत्र अब्दुल खालिद द्वारा बनाई गई दुकान, गांव तातारपुर हापुड़ में प्रताप सिंह द्वारा 1250 वर्ग मीटर में किए गए अवैध निर्माण, जसरूप नगर रोड पर विनीत कुमार द्वारा 110 वर्ग मीटर में अवैध रूप से बनाए गए हाल व कैमरे, 350 वर्ग मीटर में असौड़ा किठौर रोड पर अनीश चौधरी द्वारा बनाए गए अवैध गोदाम, संजय बंसल द्वारा मेरठ रोड पर शहनाई फार्म हाउस के पीछे 440 वर्ग मीटर में बनाए गए अवैध गोदाम, वेद प्रकाश पुत्र जग्गू राम द्वारा हापुड़ के गांव पटना में मेरठ बाईपास के पास 300 वर्ग मीटर में बनाए गए गोदाम, 200 वर्ग मीटर में बुलंदशहर रोड पर स्थित शिवदयालपुरा में फरियाद त्यागी पुत्र इनाम त्यागी द्वारा किए गए व्यवसायिक निर्माण और 40 वर्ग मीटर में छज्जूपुरा डाकखाने के पीछे रामपाल पुत्र हरदेवा द्वारा किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया।
यह रहे उपस्थित:
एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, जितेंद्र नाथ दुबे, वीरेश कुमार राणा, महेश चंद्र उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर