कंसल क्लासेस का शत-प्रतिशत रहा परिणाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के देवलोक कॉलोनी स्थित कंसल क्लासेस का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी छात्रों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वहीं कंसल क्लास के छात्र आशुतोष सिंह ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एल एन पब्लिक स्कूल टॉप किया । आशुतोष ने गणित में 96 व विज्ञान में 95 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऋषिराज त्यागी ने गणित विषय में 95 व विज्ञान विषय में 94 अंक(overall 93%) प्राप्त किए । अनुष्का अग्रवाल ने गणित विषय में 93 अंक(overall 92%) प्राप्त किए। तनीषा दत्त ने विज्ञान विषय में 94 अंक (overall 91%)प्राप्त किए।
वहीं कंसल क्लास के इंटरमीडिएट के छात्र आदित्य गोयल ने अकाउंट में 92 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कंसल क्लासेस के चेयरमैन सत्येन्द्र अग्रवाल व वर्षा अग्रवाल ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कंसल क्लासेस एक छत के नीचे कक्षा 1 से 12 तक सभी विषयों की क्लास उपलब्ध करा रहे है। संचालक तुषान्त कंसल ने बताया कि उनका उद्देश्य न सिर्फ छात्रों को अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त कराना है बल्कि उनको भविष्य के लिए तैयार करना है ।
KANSAL CLASSES
(A key to success…)
Contact No – 7037494586
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457