किसानों ने रोका गंगा एक्सप्रेसवे का काम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य ग्रामीण ने मतनौरा में रुकवा दिया है। पिछले तीन दिन से चिल्लाती धूप में अपनी मांग पर अड़े किसानों का कहना है कि उनकी सुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। आश्वासन न मिलने पर उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश महासचिव संजीव गुर्जर ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे पर अंडरपास संख्या 22810 की चौड़ाई व ऊंचाई को बढ़ाया जाना जरूरी है और अपनी समस्याओं को लेकर वह तपती धूप में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी सुद्ध नहीं ली है। ग्रामीणों ने रविवार को अंडरपास का निरीक्षण भी किया था लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने मतनौरा में गंगा एक्सप्रेसवे का काम रुकवा दिया है। आपको बता दें कि किसान पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700