![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/thana-babugarh-1.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में स्थित कॉलेज के क्लर्क पर लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी राजू ने बताया कि वह गांव स्थित दयावती कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। मामला 23 अप्रैल की सुबह का है। जब वह घर से कॉलेज जाने के लिए तैयार हो रहा था। इसी बीच बुलंदशहर के गांव कटक नंगला का रहने वाला सोनू शर्मा उसके घर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे लोहे की रोड से पीटा और जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600