क्रीडा भारती का सैल्फ डिफेंस व योग शिविर 14 जून से
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ की मेरठ प्रांत कार्यालय पर ज़िला व नगर हापुड़ के पदाधिकारियों और सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में 11वें सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर के आयोजन की रूप रेखा हेतु विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने की। बैठक में मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ में सक्षम महिला- निर्भय महिला के अंतर्गत छात्राओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर 14 जून से 20 जून तक आयोजित करवाने जा रही है और 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का समापन होगा। बैठक में ज़िला संरक्षक ब्रिजेश गर्ग, ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, मनोज अग्रवाल, दीपांशु गर्ग, परवीन कुमार, गुंजन गर्ग, रोहताश सिंह, सरदार अनोखा सिंह आदि उपस्थित थे।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600