खेतों से उठी मिट्टी का नहीं मिला रुपया, किसानों ने किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव तिगरी के रहने वाले किसानों का आरोप है कि उनके खेतों की मिट्टी को डंपर द्वारा उठाया जा रहा है लेकिन पिछले डेढ़ महीने से भुगतान नहीं हुआ है जिसकी वजह से किसानों में बेहद नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें रुपया नहीं मिला तो वह बुधवार को हापुड़ के जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर मामले की शिकायत करेंगे।
किसानों का कहना है कि उनके खेतों से पिछले डेढ़ महीने से मिट्टी उठाई जा रही है। इसके बदले उन्हें रुपए देने का भी वादा किया लेकिन अभी तक एक रुपया भी नहीं मिला है जिसकी वजह से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसा में उन्होंने मंगलवार को मिट्टी उठाने पहुंचे डंपरों को खड़ा करा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि यदि उन्हें रुपया नहीं मिला तो वह न्याय की मांग के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101