
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग अब पुलिस अधिकारियों को भी निशाने पर ले रहे हैं। पुलिस का जरा भी साइबर ठगों को खौफ नहीं है। साइबर ठगों ने अब जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम की दो दिन के भीतर दो फर्जी आईडी बनाई है। एक आईडी में अजय नाम लिखकर प्रोफाइल पर सीओ आशुतोष शिवम का फोटो लगाया है जबकि दूसरे में आशुतोष शिवम के नाम के साथ वर्दी पहने की फोटो भी अपलोड की है। हालांकि साइबर सेल ने मामले में जांच के लिए निर्देशित किया है और लोगों से अपील की है कि कोई भी फेसबुक आईडी पर भरोसा ना करें।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर