घरेलू सिलेंडर में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पंचवटी कॉलोनी में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक घरेलू सिलेंडर में किन्ही कारणों से आग लग गई। आग लगने के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उचित दूरी बनाए रखने में ही भलाई समझी। इस दौरान लोगों ने सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर सड़क पर फेंक दिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला बुधवार की रात का है जब मेरठ रोड पर स्थित पंचवटी कॉलोनी में एक घर में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग से हाहाकार मच गया। परिजनों ने किसी तरह खुद को बचाया और सिलेंडर सड़क पर फेंक दिया और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457