Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में प्रवेश करने के लिए पहले से ही तीन टोल प्लाजा हैं। अब गढ़ मेरठ हाईवे पर गांव पोपाई के पास नया टोल बनाने की तैयारी की जा रही है। टोल बनाने का काम एक कंपनी को दे दिया गया है। टोल का निर्माण करने वाली कंपनी का दावा है कि 11 महीने में टोल का निर्माण कर दिया जाएगा। 2025 में जिले को जहां मेरठ गढ़ हाईवे पर फोरलेन की सौगात मिलेगी तो वहीं चौथा टोल प्लाजा भी मिल जाएगा। हालांकि टोल प्लाजा को लेकर पहले से कई बार विरोध उठ चुका है। जनपद हापुड़ में पिलखुवा के छिजारसी, बुलंदशहर रोड और गढ़मुक्तेश्वर जाने आने के लिए पहले से ही टोल स्थापित है। ऐसे में गढ़ मेरठ हाईवे पर चौथ टोल बनाने की तैयारी की जा रही है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586