जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन हापुड़ ने मंगलवार को देश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग को लेकर एक ज्ञापन उप ज़िला अधिकारी अंकित वर्मा को दिया और जिलाधिकारी से मुलाकात की।
जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने देश मे 1950 से 2015 तक जनसंख्या वृद्धि के आँकड़े प्रस्तुत किए जिसमें हिन्दुओं की जनसंख्या 7-82 प्रतिशत घटी व 43-15 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या बढ़ी है। इस तरह का असंतुलन देश के लिए सही नहीं है जबकि ये सरकारी आँकड़े 2015 तक के है 2024 तक के आँकड़े अगर आते हैं तो बहुत ही चोकाने वाले होंगे। ये आँकड़े हम पिछले 10 वर्षों से सरकार को बता रहे हैं फ़ाउंडेशन की टीम ने पुरे देश में सर्वे किया और उसके आँकड़ो की पूरी सर्वे रिपोर्ट की पीडीएफ़ व बुक तैयार करके सरकार को भी सोपी थी।
जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से जनसंख्या असंतुलन के ख़तरे को बताता आ रहा है जिसके लिये संगठन ने देश के चार सो ज़िलों में अनेकों धरने ज्ञापन रैलियाँ पदयात्राए रथयात्राएँ विशाल जनसभाएँ, देश के 125 सांसदों के समर्थन पत्र लेकर राष्ट्रपति को अवगत कराना , राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने 22 दिन का अनशन किया प्रधानमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार से वार्ता के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व सांसद राजेंद्र अग्रवाल व ज़िलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद के द्वारा अनशन समाप्त किया गया था।
ज़िलाध्यक्ष हापुड़ सुन्दर कुमार आर्य ने कहा कि आज हम राष्ट्रपति जी से ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते करते हैं की चुनाव के तुरंत बाद देश में सख़्त जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाये जिसमें दो से तीसरा बच्चा पैदा करने पर दम्पति का वोट राईट ख़त्म किया जाये व सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाये।
ज़िलाधिकारी ने ज्ञापन को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर
राजेंद्र गुर्जर, सुन्दर कुमार आर्य, सारिका सिरोही,शशि गोयल, ईश्वर कुमारी सिसोदिया,दुर्गेश तोमर,ओमप्रकाश कुमार, कटार सिंह गुर्जर, प्रदीप शर्मा, महेंद्र त्यागी, अमरेश तयागी , लाखन सैनी उपस्थित थे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more