जिले के इन 32 क्रय केंद्रों पर हो रही गेंहू की खरीद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तीन संस्थाओं द्वारा 32 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। 1 मार्च से शुरू हुई खरीद 15 जून तक होगी। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। इस बार 36000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का जिले को लक्ष्य मिला है। वहीं सरकारी क्रय केंद्रों पर प्रति कुंतल का दाम 2275 है जबकि बाजार में गेहूं के दाम 2450 प्रति कुंतल है। फिलहाल कुछ खेतों में गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है। अगले दिनों में सभी खेतों में कटाई और निकासी का कार्य शुरू हो जाएगा।
यहां है क्रय केंद्र:
उपमंडी परिसर गढ़, नवीन मंडी परिसर में दो क्रय केंद्र, पिलखुवा, डहाना, असौड़ा, अल्लीपुर, मोरपुर, भटीयाना, मीरपुर कला, अनवरपुर, सपनावत, खेड़ा तिसौली, हसनपुर, समाना, इकलैडी, बक्सर, गोहरा, जखर रहमतपुर, हरौड़ा, झड़ीना, देवली, पलवाड़ा, नेकनामपुर, सलारपुर, गाड़ी नंबर दो, भदस्याना, आलमनगर, धौलाना, हापुड़ मंडी, दोताई, एफएसडी हापुड़ डिपो, कृषि उत्पादन मंडी समिति हापुड़ में खरीद की जा रही है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288