ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की सम्भावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात नियंत्रण के लिए व्यापक कदम उठाए है। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व 16 जून को है। दशहरा पर पांच लाख श्रद्धालुओं के बृजघाट गंगा तट पर पहुंचने की उम्मीद है।
मेला स्थान:
जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर गंगा स्नान हेतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब आदि से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते है। इस बार पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालु एक दिन पहले ही पहुंचना शुरु हो जाते है।
यातायात है खास समस्या:
बृजघाट गंगा तट पर हर स्नान के दिन यातायात जाम की समस्या पैदा होती है और श्रद्धालु कई-कई घंटे जाम में फंसे रहते है औऱ पुलिस की सारी व्यवस्थाएं धरी रह जाती है। ट्रैफिक जाम की समस्या ने निबटने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बृजघाट का दौरा कर रुट डायवर्जन व्यवस्था को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि दिल्ली- लखनऊ राजमार्ग को पूरी तरह जाम मुक्त रखना है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बृजघाट का दौरा किया और घाटों, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था को देखने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के साथ दशहरा पर्व पर होने वाले रुट डायवर्जन व्यवस्था को भी देखा और कहा कि हाईवे को पूरी तरह जाम मुक्त रखना है।
बृजघाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, डूबने से बचाने के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा है कि मिलावटी व घटिया खाद्य पदार्थ बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586