ट्रैफिक रुल उल्लंघन पर चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस ने मंगलवार की रात को सड़कों पर चैकिंग की। इस कार्य को थाना प्रभारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपने-अपने इलाके में पुलिस बल के साथ अंजाम दिया।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के चालान किए, जो बैखौंफ होकर ट्रैफिक रुल की धज्जियां उड़ा रहे थे। दुपहिए वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने तथा मोबाइल पर बात करने वालों को तो कतई नहीं बख्शा गया।
यदि आप भी घर से बाइक अथवा अन्य किसी दुपहिया वाहन पर सवार होकर निकलें है, तो यह ध्यान रखें कि यातायात नियमों का उल्लंघन न होने पाए, वरना किसी न किसी स्थान पर पुलिस की आंख आपकों पकड़ लेगी।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667