तपती गर्मी में चारों तरफ गर्म उपले रख कठोर तपस्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों बढ़ता पारा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। आसमान से बरसती आग के कारण तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में एक तरफ लोग जहां दोपहर के समय धूप में निकलने से कतरा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक संत ऐसे जो की दोपहर 12:00 बजे भरी धूप में खुले आसमान के नीचे तपस्या करते हैं। कड़ी धूप में तपस्या करने वाले इन संत का नाम है संत रामदास जी महाराज जो इन दिनों कठोर तपस्या कर रहे हैं। जैसे ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को पता चला कि चारों तरफ उपले रख कर बीच में बैठ कर एक साधु तपस्या कर रहे हैं तो ग्रामीण उनके दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। सिर्फ शकरपुर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी संत की परिक्रमा कर उनके दर्शन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह तपस्या 11 दिन की है जो कि 25 मई से शुरू हुई है। दोपहर 12:00 बजे से सवा घंटे की इस तपस्या के दौरान लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। विश्व शांति की कामना के साथ संत रामदास महाराज जी यह कठोर तपस्या कर रहे हैं।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700