तारों में लगी आग से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना विद्युत उपकेंद्र के गांव लालपुर सौलाना में तारों में अचानक धमाका होने लगा। आतिशबाजी की आवाज सुनकर लोगों में दहशत मच गई। बच्चे तो इस दृश्य को देखकर रोने लगे। मामले की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर तारों को दुरुस्त किया।
आपको बता दें कि धौलाना विद्युत उपकेंद्र के गांव लालपुर सोलाना में बुधवार की रात को तारों में अचानक स्पार्किंग होने लगी और देखते ही देखते धमाका होने लगा। आतिशबाजी के कारण लोगों में दहशत मच गई। लोगों ने मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तारों को दुरुस्त किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700