तेंदुआ नहीं पकड़ा तो डीएफओ कार्यालय पर होगा प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर में तेंदुए ने तीन किसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वही गांव कटीरा में एक बंदर को भी अपना शिकार बनाया जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। किसानों का कहना है कि खेतों पर जाने से वह कतरा रहे हैं जिसकी वजह से उनकी रोजी-रोटी पर फर्क पड़ रहा है। कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन टिकैट के युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने बताया कि तेंदुए ने तीन किसानों पर हमला कर दिया है। अभी तक वह पकड़ा में नहीं आया। तेंदुए ने कटीरा गांव में एक बंदर को भी अपना निवाला बनाया है। तेंदुए के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यदि जल्द ही तेंदुए को नहीं पकड़ा गया तो संगठन डीएफओ कार्यालय पर बैठकर घेराव करेगा।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667