![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-03-at-2.40.41-PM.jpeg)
थाना हाफिजपुर प्रभारी ने बांटा मीठा शरबत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भीषण गर्मी को देखते हुए थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा सोमवार को थाने के गेट के पास टेंट लगवा कर शरबत की व्यवस्था की गई। आने जाने वाले यात्रियों को थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा मीठा शरबत पिलाया गया जिसे पीकर लोगों ने राहत की सांस ली।
इन दिनों तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी के कारण लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में बसों, ऑटो व अन्य साधनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को हाफिजपुर के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मीठा शरबत पिलाया। जिसे पीकर सभी को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली।
सेवा भाव के साथ मैदान में उतरे पुलिसकर्मी व अधिकारियों को देख सभी ने उनकी सराहना की। इसी के साथ पुलिसकर्मियों ने लोगों को सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया। हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि इन दिनों तापमान बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यात्री काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं जिनकी सुविधा को देखते हुए सेवा भाव के साथ हाफिजपुर पुलिस ने मीठे शरबत का वितरण किया। इस अवसर पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700