दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों के लिए बड़ी खबर






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब एक बार फिर से उन्हें बसों की कमी से जूझना पड़ सकता है। दरअसल हाल ही में बसे लोकसभा चुनाव के लिए लगी हुई थी जो ड्यूटी से वापस लौट गई है। अब 30 जून के बाद एनसीआर क्षेत्र में सड़कों पर सिर्फ बीएस 6 बसों का संचालन होगा। ऐसे में 80 रोडवेज बसें सड़कों पर अब नहीं चल सकेंगी। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी होगी।
आपको बता दें कि एनजीटी ने एनसीआर क्षेत्र में बीएस 3 और बीएस 4 बसों के संचालन पर 30 जून के बाद से रोक लगाने के आदेश दिए हैं। हापुड़ रोडवेज डिपो से दिल्ली, लखनऊ, बरेली, नोएडा समेत विभिन्न मार्गों पर लगभग 130 बसों का संचालन होता है। इनमें से 50 बसें ही बीएस 6 हैं। शेष बीएस 3 और बीएस 4 बसे हैं जिनका संचालन अब एनसीआर में नहीं हो सकेगा क्योंकि इन बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होता है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि 30 जून के बाद एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ बीएस 6 बसों का संचालन करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। निगम ने छह नई बसों की मांग की है। बीएस 3 तथा बीएस 4 बसों का संचालन एनसीआर से बाहर होगा।

JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठन

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन हापुड़ के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से निम्र प्रकार सम्पन्न हुआ। सर्व श्री प्रमोद कुमार गर्ग दीवान-प्रधान,जुगेंद्र गुप्ता व प्रदीप कुमार-उपप्रधान,अमित कुमार जिंदल-मंत्री, सौरभ गोयल व कपिल कुमार गुप्ता-उपमंत्री, राकेश कुमार अजराड़े वाले-कोषाध्यक्ष। यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार पंसारी ने दी। Related posts:फ्री हैल्थ कैंप में 300 लोगों ने कराया चैकअपबच्चे पा रहे हैं जैन धर्म की शिक्षामस्जिदों में नमाज अदा नहीं होगीOriginally posted 2020-03-11 12:12:11.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!