हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब एक बार फिर से उन्हें बसों की कमी से जूझना पड़ सकता है। दरअसल हाल ही में बसे लोकसभा चुनाव के लिए लगी हुई थी जो ड्यूटी से वापस लौट गई है। अब 30 जून के बाद एनसीआर क्षेत्र में सड़कों पर सिर्फ बीएस 6 बसों का संचालन होगा। ऐसे में 80 रोडवेज बसें सड़कों पर अब नहीं चल सकेंगी। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी होगी।
आपको बता दें कि एनजीटी ने एनसीआर क्षेत्र में बीएस 3 और बीएस 4 बसों के संचालन पर 30 जून के बाद से रोक लगाने के आदेश दिए हैं। हापुड़ रोडवेज डिपो से दिल्ली, लखनऊ, बरेली, नोएडा समेत विभिन्न मार्गों पर लगभग 130 बसों का संचालन होता है। इनमें से 50 बसें ही बीएस 6 हैं। शेष बीएस 3 और बीएस 4 बसे हैं जिनका संचालन अब एनसीआर में नहीं हो सकेगा क्योंकि इन बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होता है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि 30 जून के बाद एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ बीएस 6 बसों का संचालन करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। निगम ने छह नई बसों की मांग की है। बीएस 3 तथा बीएस 4 बसों का संचालन एनसीआर से बाहर होगा।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132