दुकान का शटर बंद कर किशोर को पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में स्थित गांव आजमपुर दहपा में मोबाइल रिचार्ज कराने गए जुबैर (11 वर्षीय) पर शुक्रवार को दुकान मालिक ने झूठा आरोप लगाते हुए दुकान का शटर बंदकर जमकर पीटा। जुबैर द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर उठाकर किशोर को बचाया। इसके बाद दुकान मालिक किशोर जुबैर को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। मौजूद लोगों ने किशोर जुबैर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।
आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव आजमपुर दहपा निवासी मुकम्मिल ने बताया कि उसका 11 वर्षीय पुत्र जुबैर अपने भाई के फोन में रिचार्ज कराने के लिए शुक्रवार दोपहर गांव के ही मुजाहिद की दुकान पर गया था। दुकान पर कोई नहीं होने के कारण जुबैर घर वापस आने लगा। तभी मुजाहिद ने जुबैर पर झूठा आरोप लगाते हुए गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद मुजाहिद ने किशोर को जमकर पीटा। मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मुजाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल किशोर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667