हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के शिवपुरी निवासी दीपक को मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन पुलिस ने उसके साथी मोहित निवासी आलोक विहार थाना ब्रह्मपुरी मेरठ को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर पांच करोड रुपए का फर्जी चेक लगाकर भुगतान करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह है मामला:
मुजफ्फरनगर की रेलवे रोड पर स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में दीपक और मोहित ने मिलकर झारखंड की सत्संग संस्था के जिला देवघर की एसबीआई की शाखा से पांच करोड रुपए का फर्जी चेक डीके एंटरप्राइजेज कंपनी के खाते में ट्रांसफर कराने के लिए लगाया था। शाखा के कर्मचारियों ने चेक का निरीक्षण करते हुए सत्संग संस्था के मालिक से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि संस्था से कोई चेक डीके एंटरप्राइजेज को जारी नहीं किया गया है। इसके बाद एसबीआई रेलवे रोड मुजफ्फरनगर शाखा के प्रबंधक ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
किराए पर रह रहे थे दोनों:
पुलिस ने दोनों आरोपियों को बैंक से फर्जी चेक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी फिलहाल मुज़फ़्फ़रनगर की नई मंडी में स्थित भोपा रोड में श्रीगंगा बिहार में किराए पर रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि राहुल ने दोनों को शहर बुलाया और दीपक के नाम से फर्जी तरीके से डीके एंटरप्राइजेज फर्म रजिस्टर कराई थी और उसके बदले उन्हें 10 हजार रुपए प्रत्येक माह देने का वादा किया था। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर