![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-14-at-6.05.00-PM.jpeg)
पिलखुआ पुलिस ने दो गौ तस्करों को दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना पिलखुवा पुलिस व गौकशों के बीच शुक्रवार की दोपहर हुई मुठभेड के दौरान पुलिस ने दो गौ तस्करो को धर दबोचा।पकडे गये गौतस्कर पुलिस ने उस समय धर दबोचे जब वह गौकशी करने जा रहे थे।पुलिस ने गौ तस्करो के कब्जे से एक प्रतिबन्धित जीवित पशु, इन्जेक्शन मय सीरिंज,तमंचा व खोखा कारतूस तथा पशु कटान में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बरामद आवारा प्रतिन्धित पशु को इन्जेक्शन देकर बेहोशी की हालत में सुनसान स्थान पर गोकशी करने हेतु ले जा रहे थे।
आरोपी पिलखुआ के मौहल्ला सिद्दीक पुरा के रहने वाले जनपद व परवेज है जो अन्यत्र से आकर पिलखुआ रहने लगे है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700