हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शंकराटीला की रहने वाली एक महिला शनिवार को प्रेस करने के दौरान करंट लगने से झुलस गई। स्वजन ने शोर सुनकर महिला को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि ग्राम शंकराटीला की रहने वाली संगीता शनिवार की शाम कपड़ों में प्रेस कर रही थी। तार काटा होने की वजह से संगीता करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने की वजह से संगीता के हाथ झुलस गए। संगीता की चीख पुकार सुनकर परिवारजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101