हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ के गांव जखैडा रहमतपुर में रविवार की रात हुई एक दिलदहलाने वाली घटना ने मानव को झकझोर कर रख दिया और घरों में चूल्हे तक नहीं जले।यह घटना थी कि एक 6 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसकी निर्दयता पूर्वक हत्या करना और शव को गांव के खंडहर बने मकान में फैंक कर आरोपी का फरार हो जाना।ग्रामीणों व पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने हत्या का शीघ्र खुलासा करने का दावा किया है।
गांव जखैडा रहमतपुर में एक ट्रक चालक राजीव अपनी पत्नी,एक 8 साले बेटे तथा एक 6 साल की बेटी काव्या के साथ रहता है।बेटी काव्या यूकेजी की छात्रा है।बात रविवार की है कि राजीव ड्यूटी पर गया था और शाम 4 बजे के करीब काव्या घर के बाहर खेल रही थी कि वह अचानक गायब हो गई। जब बेटी काव्या नहीं लौटी तो मां को चिन्ता हुई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी।काव्या को खोजने में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।इसी बीच ग्रामीणों ने काव्या को खोज निकाला और रविवार की रात करीब 10 बजे उसका शव गांव के ही एक खंडहर बने मकान में पड़ा हुआ मिला।काव्या का शव देखते ही मां बिलख-बिलख कर रोने लगी और बेहोश हो गई।काव्या के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे।ऐसा प्रतीत होता था कि किसी दुश्मन ने योजनाबद्ध तरीके से काव्या का अपहरण कर निर्दयता पूर्वक किसी स्थान पर उसकी हत्या की है और शव को खंडहर बने मकान में फेंककर फरार हो गया है।सूचना पर सीओ आशुतोष शिवम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद के पोस्टमार्टम के लिए भेजा।फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए है।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने कहा है कि आरोपी को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261