भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खनन माफियाओं को ललकारा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ गढ़मुक्तेश्वर में तहसील मुख्यालय का घेराव किया और अवैध खनन में लिप्त माफियाओं को ललकारा। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन पर उतर आएंगे। इसी के साथ भ्रष्टाचार का मामला भी जोर-शोर से गर्माया। एसडीएम गढ़ मुक्तेश्वर मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे किसान नेताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वह शांत हुए और वापस लौट गए।
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि गढ़ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जमकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिससे प्रकृति को चोट पहुंच रही है। अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते जिसकी वजह से अवैध खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं गांव सदरपुर में बिजली की जर्जर लाइन को भी नहीं बदली गई है जिसकी वजह से आए दिन फॉल्ट होते हैं और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निराश्रित पशुओं की वजह से राहगीर घायल हो रहे हैं। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। खतौनी में नाम चढ़ाने और बदलवाने के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। तमाम मांगों को लेकर संगठन ने गढ़ तहसील का घेराव किया जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्हें शांत कराया। इस दौरान असीम अत्री, नितेश पंडित, कृष्ण वीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, करण सिंह, राजेंद्र, सतीश, पवन आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051