भाजपा के अरुण गोविल की जीत निश्चित






Share

भाजपा के अरुण गोविल की जीत निश्चित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के सातों चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद एक्जिट पोल के अऩुसार केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार बनना तय है। अब एक-एक सीट का भी आकलन सामने आ रहा है।

देश में चुनाव परिणामों को लेकर सट्टा बाजार में रोजाना उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हापुड़ भी इस धंधे से पीछे नहीं है। चुनाव के बाद मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा के अरुण गोविल व सपा-कांग्रेस गठबंधन की सुनीता वर्मा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था और बसपा प्रत्याशी शुरु से ही मुकाबले से बाहर था।

एक्जिट पोल के बाद अब मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की विजय माना जा रहा है और हापुड़ के सट्टा बाजार में भाजपा प्रत्याशी के नाम पर कोई कारोबार नहीं हो रहा है। जीत के संकेत मिलने पर भाजपाई भी गदगद् है और वे 4 जून को जश्न मनाने की तैयारी में जुटे है।

राजनीतिक विश्लेषण बताते है कि बसपा प्रत्याशी की स्थिति का डावाडोल देखकर तथा सपा में भविष्य असुरक्षित देखकर बड़ी संख्या में दलित मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है, इसके अतिरिक्त अन्य सभी जातियों का भी व्यापक समर्थन मिला है, जो भाजपा प्रत्याशी की जीत का संकेत है।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां से 15 किलो मीटर दूर कस्बा बाबूगढ़ में दुल्हैंडी पर्व पर हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चला कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने तीन आरोपियों के नामजद करते हुए चार लोगोंं के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।        पुलिस ने बताया कि दुल्हैंडी पर्व  पर बाबूगढ़ कस्बे का रविंद्र कुमार कहीं जा रहा था कि बाबूगढ़ के अम्बेडकर तिराहा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने रविंद्र पर तंमचे से अंधाधुंध गोलियां चला दी जिस कारण रविंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है। रविंद्र की पत्नी  ममता ने इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। Related posts:कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज सम्पन्नमलूक नागर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्तजेएमएस के विद्यार्थियों को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानितOriginally posted 2020-03-11 12:04:20.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!