
भाजपा के अरुण गोविल की जीत निश्चित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के सातों चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद एक्जिट पोल के अऩुसार केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार बनना तय है। अब एक-एक सीट का भी आकलन सामने आ रहा है।
देश में चुनाव परिणामों को लेकर सट्टा बाजार में रोजाना उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हापुड़ भी इस धंधे से पीछे नहीं है। चुनाव के बाद मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा के अरुण गोविल व सपा-कांग्रेस गठबंधन की सुनीता वर्मा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था और बसपा प्रत्याशी शुरु से ही मुकाबले से बाहर था।
एक्जिट पोल के बाद अब मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की विजय माना जा रहा है और हापुड़ के सट्टा बाजार में भाजपा प्रत्याशी के नाम पर कोई कारोबार नहीं हो रहा है। जीत के संकेत मिलने पर भाजपाई भी गदगद् है और वे 4 जून को जश्न मनाने की तैयारी में जुटे है।
राजनीतिक विश्लेषण बताते है कि बसपा प्रत्याशी की स्थिति का डावाडोल देखकर तथा सपा में भविष्य असुरक्षित देखकर बड़ी संख्या में दलित मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है, इसके अतिरिक्त अन्य सभी जातियों का भी व्यापक समर्थन मिला है, जो भाजपा प्रत्याशी की जीत का संकेत है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700