![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/06/sarbat.jpeg)
भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठा शरबत बांटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल दुर्गा वाहिनी हापुड़ द्वारा सोमवार को मीठे शरबत का वितरण किया गया। प्राचीन गंगा मंदिर के बाहर तख्त लगाकर राहगीरों, स्थानीय लोगों, व्यापारियों, ग्राहकों को मीठा शरबत पिलाया। इसे पीकर लोगों ने चैन की सांस ली और सभी का आभार जताया।
भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मजबूरी में ही लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में खुर्जा पेच के बाहर लोगों को जब मीठे शरबत की छबील दिखाई दी तो उन्होंने राहत महसूस की। शरबत पीकर थोड़ा चैन मिला। इसके बाद लोग आगे के लिए रवाना हो गए। बड़ी संख्या में लोगों ने मीठा शरबत ग्रहण किया। इस अवसर पर पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा ऋतिक त्यागी, योगेश, अरुण, अर्चित, अभय, ध्रुव, अभिषेक, प्रियांशु, विकास, जतिन, अमन, हर्ष, पुष्कर, लैविश, शिवम आदि उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700