भोजपुर में महिला की मौत, पिलखुवा में परिजनों का हंगामा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के माहौल गढ़ी में महिला की लाश लेकर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक महिला के ससुराल के घर पर ताला लगा हुआ था। इसके बावजूद भी परिजनों ने शव रख कर जमकर हंगामा किया और महिला की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। मृतक के परिजनों का कहना था कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की गला दबाकर हत्या की है। यह मामला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव मुकीमपुर का है।
मृतका की मां दिल्ली के रोहिणी निवासी कमलेश ने बताया कि 32 वर्षीय सरिता की शादी 7 वर्ष पहले पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी के रहने वाले एक के युवक से हुई थी। महिला का एक पांच साल का बेटा भी है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उसकी बेटी के साथ मार पिटाई करते। लोगों के समझाने पर मामला शांत हो जाता है लेकिन बार-बार वह विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। अत्याचार से तंग आकर सरिता भोजपुर के थाना मुकीमपुर में रह रही थी। सोमवार की रात करीब 8:30 बजे सरिता के परिजनों को सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है और उसका शव मोर्चरी में है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह मोर्चरी पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जिसके बाद परिजन शव लेकर पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी पहुंचे और ससुराल पक्ष के घर के बाहर जमकर हंगामा किया।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित