मतगणना दिवस 04 जून. 2024 को मण्डी परिसर में व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा है कि 12-गाजियाबाद, 10-मेरठ एवं 09-अमरोहा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में समाविष्ट हापुड जनपद की विधानसभा क्षेत्र कमशः 58-चौलाना, 59-हापुड (अ.जा.) एवं 60-गढ़मुक्तेश्वर की लोकसमा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति, गढ़ रोड, हापुड़ के परिसर में स्ट्रांग रूम के सामने बने चबूतरों पर बनाये गये पण्डालों में 04 जून, 2024 की प्रातः 08:00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी।
मतगणना कार्य को निर्विघ्न, स्वतन्त्र एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 04 जून, 2024 को मण्डी के खाद्यान्न एवं फल व सब्जी मण्डी परिसर में व्यापारिक गतिविधियों को पूर्णतः बन्द रखा जाएगा।
डीएम ने मंडी सचिव से कहा है कि 4 जून, 2024 को मतगणना दिवस पर मण्डी के खाद्यान्न एवं फल / सब्जी मण्डी परिसर में व्यापारिक गतिविधियां पूर्णतः बन्द कराना सुनिश्चित करें तथा इस सम्बन्ध में खाद्यान्न एवं फल / सब्जी के कारोबार में लगे समस्त व्यापारीगण एवं कृषकों को पूर्व से ही अवगत करा दें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न होने पाये। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457