मारपीट के दौरान व्यक्ति का टूटा हाथ, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयानतपुर में व्यक्ति और उसके बच्चों के साथ कुछ आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई। पुलिस स्तर पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव दयानंदपुर में सर्वेश शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारों में मौत के चलते वहां गया हुआ था। घर पर उसका बेटा बादल और पुत्री तानिया मौजूद थे। शाम के समय जब वह वापस घर लौटा तो बच्चों ने बताया कि रास्ते पर निकलने को लेकर पड़ोस में रहने वाले अनुज, जितेंद्र और अतुल ने उनके साथ मारपीट की। मामले की जानकारी के बाद पीड़ित शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंचा तो वहां उसे लाठी-डंडों से पीटा। इस दौरान उसके हाथ की हड्डी टूट गई। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने उसके हाथ का ऑपरेशन किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606