मिसाल: यातायात पुलिसकर्मी ने महिला का खोया पर्स लौटाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खोया हुआ मोबाइल पाकर एक महिला का चेहरा उस समय खिल गया, जब उसने अपने खोए हुए पर्स को पाने की उम्मीद छोड़ दी थी। दरअसल रूबी पत्नी शाहरूख बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी। जैसे ही वह हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर पहुंचे तो रूबी का पर्स चौराहे पर गिर गया जिसमें नकदी और कीमती सामान रखा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस कर्मी लाखन को खोया हुआ मोबाइल मिल गया जिसके बाद उसने शाहरुख से संपर्क किया और पर्स को पूछताछ के बाद लौटा दिया।
महिला बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी। महिला का पर्स रास्ते में अचानक खो गया। ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात लाखन को पर्स मिल गया जिसके बाद उसने रूबी को मामले से अवगत कराया और पर्स लौटा दिया। पर्स में सारा सामान देख उसने अपनी खुशी जाहिर की और पुलिस का धन्यवाद किया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606