हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ खुर्जा के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। मेरठ खुर्जा पैसेंजर ट्रेन का संचालन बुधवार आज से शुरू हो गया जिससे रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल बुलंदशहर खुर्जा रेल सेक्शन के बीच पावर ब्लॉक के चलते दो दिन से ट्रेन निरस्त चल रही थी जिसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा था।
मेरठ से खुर्जा जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04280, खुर्जा से मेरठ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04281, मेरठ से खुर्जा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04282, बुलंदशहर खुर्जा रेल सेक्शन में स्थित बुलंदशहर रेलवे स्टेशन यार्ड में पावर ब्लॉक के चलते 27 व 28 मई को निरस्त रही। कार्य पूरा होने के बाद अब ट्रेन फिर से ट्रैक पर आ गई है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457