रेखा हत्याकांड: परिजनों से मिले एएसपी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल शुक्रवार को जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारकपुर सलामतपुर में पहुंचे और रेखा के परिजनों से जरूरी जानकारी हासिल की। साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेगी। आपको बताते चलें कि कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। मामले की हर पहलू पर जांच जारी है।
ज्ञात हो कि बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारकपुर सलामतपुर की 34 वर्षीय रेखा पत्नी कृष्णा कसाना का शव घर के आंगन में खड़े अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला था। महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। रेखा अपने पति कृष्णा कसाना, बेटे युवराज व मंदीप के साथ मायके में रहती थी। रेखा का अविवाहित भाई सोनू भी यही रहता है। कृष्ण फरीदाबाद में दूध का टैंकर चलता है जबकि भाई सोनू कुचेसर रोड चोपड़ा पर दूध के प्लांट में काम करता है। दो दिन पूर्व जब वह रात 12:00 बजे दूध के प्लांट से घर पहुंचा तो उसने अपनी बहन का शव अमरूद के पेड़ से लटका देखा जिसे देख उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को रेखा के घर पहुंचे और वारदात का जल्द पर्दाफाश करने की बात कही।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400