रोडवेज बसों में यात्री के बगैर लगेज बुकिंग नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोडवेज बसों में पैसेंजर के होने पर ही उसका लगेज बुक हो सकेगा। अवैध रूप से सामानों की तस्करी को रोकने के लिए यात्री के बगैर लगेज बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। यात्री नहीं होने पर लगेज बुक करने पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगेज बुकिंग की निगरानी की जिम्मेदारी बसों की चेकिंग करने वाले यातायात निरीक्षकों को सौंपी गई है। परिवहन निगम के अफसरों ने बताया कि हाल ही में आगरा जा रही बस में बगैर बुकिंग के प्रतिबंधित सामान मिले थे। यातायात निरीक्षक की जांच में कौशांबी डिपो की बस में चेकिंग के दौरान स्मैक व गांजा पकड़ा गया था। उस लगेज को बुक कराने वाला पैसेंजर बस में सफर नहीं कर रहा था। इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500