लू के थपेड़ों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):प्रभारी अधिकारी आपदा/डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया है कि गर्मियों में चलने वाले हीट वेव से जन सामान्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इस सम्बंध मे जिला आपदा प्रबंधन के द्वारा संबंधित एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने जनसामान्य, श्रमिकों, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओ के लिए विशेष रूप से एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि सभी लोग प्रतिदिन मौसम समाचारों के बारे में जानकारी लें। स्वयं को स्वस्थ रखने के लिये हाइड्रेट करे जिसके लिये अधिक से अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें साथ ही हल्के ढीले सूती परिधान धारण करें तथा धूप में सिर पर कपड़े की टोपी तथा छतरी डालकर ही बाहर निकले। उन्होंने श्रमिकों से अधिक परिश्रम वाले कार्य से बचने तथा समय-समय पर छायादार स्थान पर रुकने की सलाह दी है इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं वृद्ध श्रमिकों से यथासंभव कार्य न करने का सुझाव दिया।
उन्होंने लोगो से अपील कि जितना संभव हो दोपहर में 12 से 3:00 बजे के बीच बाहर न निकले साथ ही पेय पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन के साथ ओआरएस घोल का प्रयोग करने की सलाह दी है। उन्होने कहा की किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सीय परामर्श ले। उन्होने जानवरों को छायादार स्थान पर बांधने तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाने का सुझाव दिया हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों तथा पालतू जानवरों को धूप में न जाने दें तथा स्थानीय मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी के लिया मौसम समाचार देखते रहे। उन्होंने लोगो से उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन तथा बासी भोजन के ग्रहण से बचने की सलाह दी है। उन्होंने आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह चौहान से आपदा संबंधी आवश्यक कार्यवाहियां पूरी करने की निर्देश दिए।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111