व्यापारी नेता नरेश कसेरा को स्मृति दिवस पर याद किया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के व्यापारी नेता नरेश चंद अग्रवाल के तृतीय स्मृति दिवस पर सोमवार को हापुड़ में व्यापारियों ने उन्हें याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनकी स्मृति में शीतल जल का शिविर भी लगाया गया।
दी कसेरा एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में सोमवार को कसेरठ बाजार में आयोजित समारोह में व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल, अमन गुप्ता व बिजेंद्र पंसारी, योगेंद्र अग्रवाल, अशोक गोयल, अशोक बबली, मोनू जैन, अंकुर गोयल सहित सैकड़ों व्यापारी एकत्र हुए और दिवंगत व्यापारी नेता नरेश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए औऱ व्यापार हित में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया।
व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे गोविंद अग्रवाल ने संकल्प लिया कि वह पिता के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते रहेंगे और व्यापार हित में सदैव अग्रणी मोर्चे पर रहेंगे।
दी कसेरा एसोसिएशन हापुड़ की अगुवाई में कसेरठ बाजार में दिवंगत व्यापारी नेता की स्मृति में शीलत जल का शिविर लगाया गया। भीषण गर्मी में बड़ी तादाद में राहगीरों ने जल पीकर राहत महसूस की।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500