हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ के इस महीने में जगह-जगह प्याऊ व मीठे शरबत की छबील लगाई जा रही है। इस महीने में जल का दान करना अत्यंत लाभकारी बताया गया है। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित शिवम एजेंसी के बाहर मीठे शरबत की छबील लगाई गई जहां आने-जाने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ठंडा व मीठा शरबत पीकर राहत पाई। शिवम एजेंसी के संचालक वेद अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, अखिल कुमार अग्रवाल ने शरबत का वितरण किया। इस अवसर पर राहगीरों ने शरबत पीकर चिल चिलाती धूप से राहत पाई।
गजेंद्र लालपुर, महेश ट्याला, ऋषि, पिंटू, प्रमोद आदि ने आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया। बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी ने इस अवसर पर शरबत ग्रहण किया।
ज्येष्ठ मास में जल के दान का बहुत बड़ा महत्व है। भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत होने ही लगती है जिसके चलते कई लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाता। इसलिए इस महीने जल का दान करना अत्यंत लाभकारी बताया गया है। चिलचिलाती गर्मी में राहगीर बमुश्किल ही सड़कों पर दिखाई पड़ रहे हैं। पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है जिसके चलते लोगों को प्यास भी लग रही है। ऐसे में लोगों ने शरबत पीकर राहत महसूस की।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित