सरकारी संपत्ति का गठबंधन प्रत्याशी प्रचार के लिए कर रही इस्तेमाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर एक साथ उम्मीदवार को जीतने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। वहीं गठबंधन की प्रत्याशी को जीताने के लिए अब यह लोग सरकारी संपत्ति का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली के एक खंभे पर गठबंधन की प्रत्याशी की प्रचार-सामग्री को चस्पा किया गया है जो कि नियम विरुद्ध है।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आर्य समाज मंदिर के बाहर लगा बिजली का सीमेंट का एक खंभा का गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकारी संपत्ति को प्रचार के लिए इस्तेमाल करना कई सवाल खड़े करता है। आचार संहिता के उल्लंघन कर प्रचार किया जा रहा है। संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586