सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित वरून मिश्रा (सी०ओ० हापुड़) ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यो एवं श्रम से सम्बन्धित कानून एवं अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही उन्होनें समाज में श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने जागरूकता पर जोर दिया। उनके द्वारा बाल श्रम से सम्बन्धित कठोर कानून के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० सौरभ गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, लीगल डायरेक्टर आर०पी० सिंह, सचिव एम० नटराजन, सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या मनोहरी शिवाकुमार, एच०आर० मैनेजर लुकरेशिया रूबावथी सतीश एवं समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093