
सवारी लेकर मसूरी गया हापुड़ निवासी युवक नहर में डूबा, मिला शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले नईम का शव सोमवार को गाजियाबाद स्थित मसूरी की नहर में मिल गया। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन गाजियाबाद की ओर दौड़े। परिवार में मातम छाया हुआ है।
22 वर्षीय नईम पुत्र इंतजार निवासी मजीदपुरा हापुड़ गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को वह गाड़ी को बुकिंग पर गाजियाबाद के मसूरी में गया हुआ था। इसी बीच उसने मसूरी नहर में उतरकर नहाने की सोची। जैसे ही वह नहर में नहाने के लिए चला गया तो पानी के तेज बहाव के कारण वह संतुलन खो बैठा और डूब गया। रविवार को दिनभर गोताखोर नईम की तलाश करते रहे जिसका शव सोमवार को मिला जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132