सांड की टक्कर से साइकिल सवार घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): घरेलू सामान खरीदने जाते समय सांड ने साइकिल में टक्कर मारते हुए नीचे गिरे युवक को लहूलुहान कर दिया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द का नरेश कुमार पड़ोस के गांव आलमनगर में दुकान से घरेलू उपयोग का सामान खरीदने के लिए जा रहा था। रास्ते में घूम रहे सांड ने पीछे से अचानक साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार नरेश कुमार नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही नरेश कुमार पर सांड ने ताबड़तोड़ ढंग में हमला कर दिया। शोर शराबा और चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में कामकाज कर रहे किसानों समेत राहगीर आनन फानन में वहां पहुंच गए।
जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए हमलावर सांड को खदेड़ते हुए पीड़ित नरेश कुमार को जैसे तैसे बचाया। जिसे आनन फानन में लहूलुहान हालत में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।