हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड स्थिति सीएचसी में उपचार करने आया मरीज वापस लौटते समय हांफने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि इस दौरान चिकित्सकों ने सीना दबाकर मरीज को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। 25 वर्षीय राजीव पुत्र यादराम निवासी भीम नगर छह साल से बीमार था जिसका कई अस्पताल में उपचार हो चुका है। फिलहाल उसका उपचार हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में चल रहा था। सोमवार को मरीज अपने रिश्तेदार के साथ अस्पताल पहुंचा और ओपीडी के बाद वह वापस लौटने लगा। तभी उसका साथी ऑटो लेने के लिए बाहर आया। इसी बीच राजीव हांफने लगा और जमीन पर गिर गया जिससे वह बेहोश हो गया। सूचना पर अस्पताल का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और मरीज को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई जिससे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065