सेवा भारती का नया सिलाई केंद्र शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सेवा भारती जनपद हापुड की अगुवाई में मौहल्ला अनुज बिहार में नये सिलाई केंद्र का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस केन्द्र पर 20 बालिकाओ को छह माह तक निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा ने कहा कि सिलाई प्रशिक्षण बालिकाओ के लिए दैनिक जीवन मे बहुत उपयोगी है, इस प्रशिक्षण से बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। केन्द्र प्रारम्भ कराने मे जिला मंत्री ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल तथा महेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571