
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में बुधवार को बीकॉम प्राइवेट की परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते ने एक छात्र के पास नकल की पर्चियां बरामद की और उसे नकल करते हुए पकड़ा। द्वितीय पाली में बीकॉम प्राइवेट की द्वितीय वर्ष के कोऑपरेटिव ला विषय की वार्षिक परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते ने छात्रा को चीटिंग करते हुए पकड़ा। जब छात्र की तलाशी ली गई तो उसके पास से पूरे सॉल्व पेपर की फोटो स्टेट पकड़ी गई। छात्र द्वारा सॉल्व पेपर की बारीक अक्षरों में फोटो कॉपी कराई गई थी जिसके माध्यम से वह नकल कर रहा था।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400